पटना- बिहार की राजधानी पटना स्थित मेंटर एडुसर्व कोचिंग संस्थान पर मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अभी तक करोडों रुपए बरामद किए जाने की सूचना है। हालांकि कोचिंग संस्थान के कार्यालय, डायरेक्टर और शिक्षकों के आवास समेत कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी जारी है और देर तक जारी रहने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी में आयकर विभाग की टीम में 200 अधिकारी शामिल हैं। दरअसल, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि इस संस्थान द्वारा टैक्स चोरी किया जा रहा है, जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग हरकत में आई और संस्थान के ऊपर उक्त छापेमारी की है। संस्थान के मालिक के बोरिंग रोड स्थित आवास समेत जमशेदपुर में भी छापेमारी जारी है। फिलहाल इन्कम टैक्स विभाग के अधिकारी कागजातों की जांच कर रहे हैं। अभी तक इस मामले में जांच जारी है। मौके से विभाग के अधिकारियों को करोडों रुपये भी मिले हैं साथ ही निवेश संबंधी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
संभावना इस बात की है कि बरामदगी की रकम करोडों रुपये में जायेगी और छापेमारी में लंबा वक्त लगेगा। फिलहाल देर शाम तक छापेमारी से संबंधित कई खुलासे होने की संभावना है। इस कार्रवाई के बाद पटना के बोरिंग रोड इलाके के गोरखनाथ लेन में अवस्थित कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि छापा की वजह से छात्रों को संस्थान से बाहर निकाल दिया गया है। आनंद जायसवाल इस कोचिंग संस्थान को चलाते हैं। मेंटर एडुसर्व कोचिंग संस्थान में पढाई की सुविधा पर सवाल उठते रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि मेंटर एडुसर्व पढाई के नाम पर बिजनेस कर रहा है। एक छोटे से क्लास में 400 बच्चों को बैठाया जाता है, जो छात्र पीछे बैठते हैं उन्हें शिक्षक की आवाज से ठीक से सुनाई नहीं देती। आगे बैठने के लिए क्लास दो घंटा पहले जाना पडता है।
जब छात्र शिकायत करते हैं तो कोचिंग के स्टाफ उन्हें डांट कर कहते हैं कि ज्यादा दिक्कत है तो कोटा चले जाओ।कोचिंग संस्थान पैसों की वसूली के लिए छात्रों से बदसलूकी करने से नहीं चूकता। बाहर से आने वाले छात्र किसी विवाद में नहीं पडना चाहते इस लिए वे शिकायत नहीं करते। इन तमाम शिकायतों के बाद भी इस कोचिंग संस्थान क धंधा बदस्तूर जारी था। लेकिन पडे छापे के बाद पटना स्थित तमाम कोचिंग संस्थानों में हडकंप की स्थिती उत्पन्न हो गई है।