पटना के गांधी मैदान में अता की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ

पटना-शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार हुआ और इसके साथ ही आज पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फित्र का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। राजधानी पटना में ईद की नमाज का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां हजारों अकीदतमंदों ने एक साथ ईद की नमाज अता की और अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं प्रदेश के विभिन्न ईदगाहों में भी ईद की नमाज अता की गई। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में सोमवार को अमन और सद्भावना का पर्व ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अता की गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिि ईद की मुबारकबाद दी और समाज में मोहब्ब्त और प्रेम, सदभाव बने रहने की कामना की। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने एकत्र होकर ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर बच्चों में खास उत्साह देखा गया। पटना के प्रसिद्घ खानकाह मजीबिया और इमारत-ए-शरिया में भी नामाजियों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।

पटना जंक्शन के जामा मस्जिद, फुलवारी शरीफ, गुलजारबाग के शाही ईदगाह में रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद ईद के मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मांगी।

वहीं, पटना सिटी के गुलजारबाग स्थित शाही ईदगाह में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की। राज्य के भागलुपर, सीवान, किशनगंज, मोतिहारी, मुजफ्फपुर, बेगूसराय सहित राज्य के अन्य जिलों में भी सामूहिक नमाज का आयोजन किया गया। इन क्षेत्रों में भी भाईचारे का पर्व ईद पूरे उल्लास से मनाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *