पटना-बढ़ती गर्मी में एकबार फिर आग ने तांडव मचाया है । पटना के खजांची रोड स्थित राम मोहन रॉय सेमनरी स्कूल से सटे एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई है । देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया । आग को बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँची है । आग इतनी भीषण है कि बगल के घर को भी चपेट में ले लिया है । आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी को काफी मशक्कत करनी पर रही है। बताया जाता है कि केमिकल लैब मे रखे सिलेंडर फट जाने के कारण एक दमकल कर्मी घायल हो गया । जिसके बाद वो बेहोश हो गया घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभी खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था ।
पटना के केमिकल गोदाम को आग ने लिया अपने आगोश में ।
