कभी पटना में एसपी (सिटी) रह चुके तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को पटना का एसएसपी बना दिया गया है। पटना में ये उनकी दूसरी पारी है। अपने नाम भर से ही अपराधियों में खौप पैदा कर देने वाले आईपीएस अधिकारी विकास वैभव इस बार पटना के एसएसपी बनाये गये है । इसके पूर्व वो एनआईए में थे। एनआईए में रहते हुए बोधगया-पटना ब्लास्ट सहित अनेक मामलों की जांच को उन्होनें अंजाम तक पहुंचाया । गया के डीआईजी शालीन को पटना का डीआईजी बनाया गया है । इसके पूर्व वो सीबीआई में अपना योगदान दे चुके हैं। विकास वैभव की तरह शालीन भी कभी पटना के एसपी (सिटी) पूर्व में रह चुके हैं । सीवान में फैले सांसद शहाबुद्दीन के आंतक को जड से हिला देने वाले चर्चित आईपीएस अधिकारी रतन संजय को सीबीआई से लौटने पर गया का डीआईजी बनाया गया है। वही पटना के एसएसपी जितेन्द्र राणा अब मोतिहारी के एसपी होंगे । गया के एसपी (सिटी) राकेश कुमार वैशाली के नये एसपी होंगे । मोतिहारी के वर्तमान एसपी सुनील कुमार पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (रेलवे) होंगे । वैशाली के एसपी चंद्रिका प्रसाद को बिहार पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात किया गया है । पटना के वर्तमान डीआईजी उपेन्द्र कुमार सिन्हा बीएमपी में भेजे गये हैं ।
Related Posts
डॉ० के० के० शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान समारोह में चिकित्सक हुए सम्मानित
पटना :- पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग के द्वारा स्थानीय डॉ० दिवाकर तेजस्वी क्लिनिक , एक्जिविशन रोड,…
कीटनाशक दवा पीने के कारण राजन की हुई मौत
वाददाता – विवेक चौबे कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के कांडी निवासी-राम बृक्ष चंद्रवंसी के दामाद 40 वर्षीय राजन चंद्रवंसी की…
पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी भवनों के संपत्ति कर का होगा पुन: मूल्यांकण
पटना। पटना नगर निगम द्वारा शहर के सभी व्यवसायिक, आवासीय एवं सरकारी भवनों का संपत्ति कर के लिए री-असेस्मेंट किया…