पटना के एसएसपी विकास वैभव एवं शालीन को डीआईजी बनाया गया।

bihar patrikaकभी पटना में एसपी (सिटी) रह चुके तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को पटना का एसएसपी बना दिया गया है। पटना में ये उनकी दूसरी पारी है। अपने नाम भर से ही अपराधियों में खौप पैदा कर देने वाले आईपीएस अधिकारी विकास वैभव इस बार पटना के एसएसपी बनाये गये है । इसके पूर्व वो एनआईए में थे। एनआईए में रहते हुए बोधगया-पटना ब्‍लास्‍ट सहित अनेक मामलों की जांच को उन्होनें अंजाम तक पहुंचाया । गया के डीआईजी शालीन को पटना का डीआईजी बनाया गया है । इसके पूर्व वो सीबीआई में अपना योगदान दे चुके हैं। विकास वैभव की तरह शालीन भी कभी पटना के एसपी (सिटी) पूर्व में रह चुके हैं । सीवान में फैले सांसद शहाबुद्दीन के आंतक को जड से हिला देने वाले चर्चित आईपीएस अधिकारी रतन संजय को सीबीआई से लौटने पर गया का डीआईजी बनाया गया है। वही पटना के एसएसपी जितेन्‍द्र राणा अब मोतिहारी के एसपी होंगे । गया के एसपी (सिटी) राकेश कुमार वैशाली के नये एसपी होंगे । मोतिहारी के वर्तमान एसपी सुनील कुमार पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (रेलवे) होंगे । वैशाली के एसपी चंद्रिका प्रसाद को बिहार पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात किया गया है । पटना के वर्तमान डीआईजी उपेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा बीएमपी में भेजे गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *