पटना एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

patna-airport_story_647_121715114024

पटना, 30 अक्टूबर 2017:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री अशोक गणपति राजू की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पटना हवाई अड्डा के टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण संबंधी प्रारूपण एवं नालंदा/राजगीर के ग्रीन फिल्ड हवाई अड्डा के निर्माण पर विस्तृत विचार-विमर्ष हुआ। पटना एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस क्रम में कंसलटेंट कम्पनियों के द्वारा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण एवं प्रारूपण के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा कई आवष्यक दिषा-निर्देष भी दिये गये। प्रस्तुतीकरण के क्रम में टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण एवं प्रारूपण में क्षेत्रीय विरासत को प्रमुखता से प्रमोट करने की चीजें दिखायी गईं। मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय की चर्चा करते हुये कहा कि यहाॅ बहुत सी चीजें हैं, जो बिहार की स्मृति को दर्शाती हैं, इसमें से कई चीजों का चयन किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट में कम खर्च, यात्रियों की बेहतर सुविधा, कमर्शियल एरिया से आमदनी का स्रोत, जलवायु के हिसाब से लैंड स्किपिंग पैटर्न इत्यादि पर विस्तृत चर्चा हुई। राजगीर या नालंदा में एयरपोर्ट बनाने की संभावना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री एंव सचिव को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न किया भेंट
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू एवं सचिव नागर विमानन मंत्रालय श्री आर0एन0 चौबे को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया।

इस अवसर पर कई अधिकारी भी थें मौजूद
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त श्री शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव मंत्रिमण्डल समन्वय श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, अध्यक्ष भारतीय नागर विमानपतन प्राधिकरण, संयुक्त सचिव नागर विमानन मंत्रालय सहित नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार के वरीय अधिकारी, आयुक्त पटना प्रमण्डल, जिलाधिकारी पटना एवं नालंदा तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *