पटना: बड़ी खबर आ रही हैं बिहार के राजधानी से जहां आईजी ने लम्बे समय से पटना प्रक्षेत्र में जमे 691 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है. इसमें 11 इंस्पेक्टर 172 जमादार का तबादला कर दिया है. अकेले पटना जिला से अकेले 211 पुलिसकर्मी जीसमें से 1 पुलिस इंस्पेक्टर , 176 सब-इंस्पेक्टर, 23 जमादार का तबादला हुआ है. आईजी नैयर हसनैन खान ने अपने ज़ोन के एसपी को आदेश दिया है कि दस दिसंबर तक सभी पुलिस कर्मियों को विरमित कर दे। दरअसल आज पटना जोन के आईजी ने समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमे 6 साल से एक ही क्षेत्र में जमे पुलिस अधिकारियों को चिन्हित करना था. बैठक में कुल 691 पुलिस अधिकारियों के तबादले पर मुहर लगा दी हैं।
पटना: आईजी के आदेश पर 691 पुलिस अधिकारियों का रेंज ट्रांसफर
