नई-दिल्ली:राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित करते हैं।आज के निर्णय के बाद भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वालों की संख्या 45 हो गई है। पिछले वर्ष क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वैज्ञानिक सी एन आर राव को इस सम्मान के लिए चुना गया था। आम सहमति की राजनीति का सूत्रपात करने और व्यापक राष्ट्रीय फलक पर अपनी स्वीकार्यता कायम करने वाले करिश्माई नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी एवं हिन्दू महासभा नेता महामना मदन मोहन मालवीय को आज देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी। इस सम्मान की घोषणा कल वाजपेयी के 90वें जन्मदिन और मालवीय के 153वीं जयंती से पूर्व की गयी है।
पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) और अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न से सम्मानित
