चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरु हो चुका है। शनिवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डालें जायेंगे । राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए करीब 22700 के करीब बूथों पर मतदान हो रहा है। अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। बूथाें पर सुरक्षा में पुलिस के संग अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। पंजाब विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के 50 हजार जवानों के साथ ही अर्द्ध सैनिक बलों की 600 कंपनियां तैनात की गई हैं। वोटिंग के दौरान राज्य में कुछ पोलिंग बूथों में ईवीएम मशीनों में खराबी के मामले सामने आए हैं, जिससे मतदान प्रकिया बाधित हुई है | उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इस दौरान मीडिया से बाचतीत में कहा कि ‘इस चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है |
पंजाब में मतदान शुरू कई जगह ईवीएम मशीनों में खराबी
