न्यू बाईपास रोड के खस्ता हाल अंडर पास रोड

IMG_20160727_121420

पटना: राजधानी पटना से बख्तियारपुर तक फोर लेन रोड का निर्माण विगत कई वर्षों से चल रहा  है, बाईपास रोड से विभाजित दोनों इलाकों को जोड़ने के लिए कई अंडर पास बनाये गए | लेकिन राजधानीवासियों का दुर्भाग्य ही  है कि निर्माणकार्य  के इतने लम्बे समयावधि के बाद भी अधिकतर अंडर पास खस्ता हालात में हैं और जो भी अंडर पास इस्तेमाल हो रहे  हैं वो काफी खतरनाक स्थिति में हैं | एक मोहल्ले से दुसरे मोहल्ले को जोड़ने वाले अंडर पास के अधूरे निर्माण के कारण कई छोटे – बड़े हादसे भी हो चुके  हैं | सड़क पार करने के लिए  काफी पतले रास्ते का इस्तेमाल  किया जा रहा है | आपको बताते चले कि सिर्फ इस अंडरपास बंद रहने या खस्ता हाल रहने के कारण प्रतिदिन हजारों के संख्या में गाड़ियों का आवागमन प्रभावित होता है यहाँ के स्थानीय लोगो को या तो खतरे का सामना करते हुए बायपास पार करते हैं या थोड़ी सी दुरी के लिए कई किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है |

 जिसके कारण कई  हादसे हो चुके है . लेकिन प्रशासन बिलकुल बेफिक्र सो रहा  है, बताते चले की राम लखन पथ बाईपास के उसपार के इलाके को जोड़ने वाले  व्यस्ततमIMG_20160727_121416 सड़कों में से एक है, पगडण्डी सरीखे ऊंचे रास्ते से गुज़र कर लोग जैसे ही बाईपास  रोड पर पहुचते हैं उनका सामना या तो हर तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार गाड़ियों से होता है यार फिर भीषण जाम से, ऐसे में इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि आने वाले समय में कई दुर्घटनाएं  हो सकती हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *