‘न्यूयॉर्क शहर की गगनचुंबी इमारत (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ) फिर से खड़ी हो गई है

13 साल पहले 11 सितंबर को न्यूयॉर्क में हुए हमले का निशाना बनी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग को फिर से काम काज के लिए खोल दिया गया है। इस 104 मंज‌िला इमारत को APTOPIX Sept 11 Construction Glanceव्यापार जगत के लिए खोल दिया गया है। पब्लिशिंग कंपनी कोन्डे नास्ट के कर्मचारी इस इमारत में काम करना शुरू कर रहे है। कंपनी के लगभग 170 कर्मचारी इसी सप्ताह इस भवन मे काम करने लगेंगे।
इस गगनचुंबी इमारत को फिर से बनाने में 8 साल लगे और अब ये इमारत अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत है। इस इमारत का 60 प्रतिशत हिस्सा किराए पर दिया गया है और सरकार ने 2,75,000 वर्ग फीट लेने का करार किया है।
541 मीटर ऊंची आसमान छूती ये इमारत पुरानी इमारत के बीच में बनाई गई है। इस बिल्डिंग में पुरानी इमारत की याद में बनाए स्मारक और संग्रहालय को भी जगह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *