रमेश
पटना। महागठबंधन के अंदर चूहा बिल्ली का खेल चल रहा है | पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने यह टिप्पणी करते हुए कहा है की जिस अंदाज में लालू प्रसाद कांग्रेस दफ्तर में जाकर नोटबंदी के मसले पर जेडीयू को अलग-थलग कर कांग्रेस के सुर में सुर मिला रहे है उससे साफ़ हो चुका है की अब महागठबंधन के अंदर सबकुछ ठीकठाक नही है |
भाजपा नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से २१ जनवरी को होनेवाले मानव श्रृंखला की तिथि आगे बढाने की मांग की है | उन्होंने कहा की बीजेपी भी शराबबंदी के पक्ष में है लेकिन नौका हादसे को ध्यान में रखते हुए मानव श्रृंखला की तिथि आगे बढाने पर राज्य सरकार को विचार करना चाहिए | सुशील मोदी ने कहा की मानव श्रृंखला में भाजपा हर हाल में शामिल होगी तिथि में परिवर्तन हो या नही |
नौका हादसे की जांच को लेकर गठित कमिटी की निष्पक्षता पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने सवाल खड़ा किया है | उन्होंने कहा की हादसे के बाद मामले की लीपापोती और दोषारोपण की फेकाफेकी पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है ताकि दोषियों को दंडित होने से बचाया जा सके | सुशील मोदी ने कहा की सरकार को इस हादसे की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द जांच की प्रारम्भिक रिपोर्ट मंगाकर उसके आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए | पूर्व में हुए दो हादसों के जाँच रिपोर्ट की जिक्र करते हुए सुशील मोदी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है की नौका हादसे को लेकर गठित कमिटी पीड़ितों को न्याय दिलाने में अक्षम साबित होगी |
तीन पैरों पर खड़ी बिहार की महागठबंधन सरकार के राजद कोटे के मंत्रियों के विभाग से जुड़े ट्रान्सफर पोस्टिंग लालू प्रसाद के इशारे पर होती है | यह आरोप लगाते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है की राजद कोटे से जुड़े तमाम विभागों की रिपोर्टिंग सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के बजाय लालू प्रसाद के यहाँ होती है यही कारण है की पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पतंग उत्सव के दौरान हुए नौका हादसे में अबतक सीएम नीतीश कुमार ने कोई कार्रवाई नहीं की है |जबकि जीतन राम मांझी अपने मुख्यमंत्रितव काल में हुए दशहरा के मौके पर भगदड़ मामले में त्वरित कार्रवाई की थी |