नेशनल एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन जल्द ला रहा दो नया रियलिटी शो

img-20170331-wa0002

डांस और सिंगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना संजोने वाले बच्चे, युवक और युवतियों के लिए खुशखबरी है। यदि आप में भी है डांस और सिंगिंग के प्रति एक जुनून, दिवानगी और कुछ कर दिखाने कर जज्बा तो हो जाइए तैयार। जी हां जल्द ही आपको अपने सपनों को साकार करने और एक नई मंजिल हासिल करने का मौका मिलेगा और आप भी टेलीविजन के रूपहले पर्दे पर अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे, वो भी भारतीय फिल्म जगत के ख्यातिप्राप्त डांसर और सिंगर की मौजूदगी में। दरअसल पटना स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन देशभर में छिपी हुई प्रतिभा को खोजने के लिए दो टीवी रियलिटी शो शुरू करने जा रहा है। पहला रियलिटी शो डांस पर आधारित होगा जिसका नाम है प्राइड ऑफ इंडिया-नाच के दिखा और दूसरा रियलिटी शो है सिंगिंग पर जिसका नाम है प्राइड ऑफ इंडिया-सुरों का संगम। पटना में आजोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेशनल एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन पटना के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आसिफ साहिल, अनुपमा मिश्रा, फलक साहिल, शालिनी सिंह ने संवाददाताओं को दोनों टीवी रियलिटी शो के बारे में विस्तार से बताया कि आगामी अप्रैल महीने में देश के सभी राज्यों में प्राइड ऑफ इंडिया- नाच के दिखा और प्राइड ऑफ इंडिया-सुरों का संगम के लिए ऑडिशन होगा जिसके जरिए प्रतियोगियों का चयन किया जाएगा। बॉलीवुड के ख्यातिप्राप्त डांसर और प्लेबैक सिंगर रियलिटी शो के जज होंगे और देशभर में टाइलेंट को चुनेंगे। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मुदास्सर खान और प्रसिद्ध डांसर सह अभिनेत्री शक्ति मोहन प्राइड ऑफ इंडिया– नाच के दिखा के जज की भूमिका में दिखेंगे। देश के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर सुरेश वाडेकर और फरीद साबरी (जो साबरी ब्रदर्स के नाम से जाने जाते हैं) प्राइड ऑफ इंडिया- सुरों का संगम के जज के रूप में नजर आएंगे। इस कार्यक्रम के निर्माता इन्द्रजीत सिंह उर्फ़ मांझी सिंग होंगे। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, एडवोकेट संजय कुमार मन्नु और डॉ. रजनीश रंजन भी मौजूद थे। नेशनल एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन पटना के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आसिफ साहिल ने बताimg-20170331-wa0004या कि दोनों ही रियलिटी शो के लिए दो ग्रुप होगा। पहला ग्रुप ए होगा जिसमें 6 से लेकर 15 वर्ष की आयु वाले हिस्सा ले सकेंगे, जबकि दूसरा ग्रुप बी होगा जिसमें 16 से लेकर 30 वर्ष की आयु वाले लोगों को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। दोनों ही रियलिटी शो के लिए प्रतियोगियों
का पहले ऑडिशन होगा। ऑडिशन के बाद मेगा ऑडिशन, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और बाद में फिनाले के जरिए विजेताओं के नामों का ऐलान होगा। इच्छुक प्रतिभागी इस रियलिटी शो के ऑडिशन में भाग लेने के लिए पटना के बोरिंग रोड स्थित रहमान कॉम्प्लैक्स में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *