नेशनल अवार्ड से नवाजे गए फैशन डिजाइनर नितिश चन्द्रा

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

दिल्ली के कोंस्टीच्यूशन क्लब के मालवंकर ओडीटोरीयम में केन्द्रीय मंत्री अश्वीनी चौबे द्वारा  गुरुवार को फैशन डिजाइनर नितिश चन्द्रा को लार्ड बीडेंन पोवेल नेशनल अवार्ड से नावाजा गया. यह अवार्ड उन्हे उनके डिजाइनर लेबेल खादीओलोजी के माध्यम से नेचुरल फेब्रिक्स खादी, लिनेन, जुट, सिल्क कपड़े की विश्व स्तर पर ब्रांड़ींग, अपने ईवेंन्ट्स / अवेयरनेस कैम्पेन और शोज के माध्यम से सामाजीक कुरितियो के खिलाफ मुहिम चलाकार सामाजिक योगदान के लिए मिला है. नितिश ने बाताया की 2016 के बाद 2018 मे दुसरी बार नेशनल_अवार्ड मिला. उन्होंने कहा कि सर गर्व और फक्र से तब ज्यादा ऊचा हो गया जब पापा- मम्मी,भाई- बहन और तामाम करीबी मित्रो ने कहा शाबाश हमें आप पर गर्व है. मंत्री जी ने भी मेरे जूट फेब्रिक से बने ब्लेजर को बड़े ध्यान से देखा और काफी तारीफ की. उन्होंने बाताया कि अब तक देश भर मे 200 से ज्यादा राज्य और राष्ट्रिय अवार्ड और सम्मानपत्र पा चुका हूँ, 400 से ज्यादा फैशन शोज कर चुका हूँ लेकिन हर अवार्ड और सम्मान मेहनत करने की भुख और बढ़ा देती है. मंच पर स्काउट गाइड ओर्गेनाईजेसन के नेशनल कमिश्नर राज केपी सिन्हा, कुमार अरूणोदय, अनिता सिन्हा, बिहार पुलिस एसोसिएसन के अध्यछ मृत्यूजय कुमार सिंह एवं कई गणमान्य आतिथी मौजूद थे. पदमश्री शोभना नारायण जी, संगीत की दुनिया के दिग्गज संत्येन्द्र संगीत, अमर आनन्द मिठू चटर्जी , जयपुरिया स्कुल, गाजियाबाद की प्रिंसीपल श्रीमती मंजू राणा , पंजाबी सिंगर मिलिन्द गाबा जिसने अपनी आवाज से धुम मचा रखा है को भी पुरस्कार से नवाजा गया।

 

विज्ञापन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *