नीतीश कुमार के साथ 22 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण लिया

minister-2_1424642151

पटना : नीतीश कुमार व 22 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ एक हफ्ते से चल रहे राजनीतिक ड्रामे का भी रविवार को पटाक्षेप हो गया। जदयू ने इस आयोजन को खास बनाने की हर संभव कोशिश की थी। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत विभिन्न पार्टियों के कई वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया था। पूरे दिन पटना एयरपोर्ट पर वीवीआईपी का तांता लगा रहा। बड़े नेताओं को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर गाजे-बाजे के साथ जदयू, कांग्रेस और सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि, अखिलेश यादव समेत सभी बड़े नेता स्टेट हैंगर के रास्ते निकल लिए और स्वागत की तैयारियां धरी रह गईं। समारोह में जदयू, राजद, कांग्रेस, सपा, एनसीपी के कई नेता नजर आए।
कार्यकर्ता अपने रंग में थे। एक कार्यकर्ता ने हरे रंग का कुर्ता व पायजामा और माथे पर हरी पगड़ी थी। कुर्ता पर नीतीश कुमार की तस्वीर थी। कुछ कार्यकर्ताओं ने माथे पर टोपी लगा रखी थी। इसके एक तरफ लिखा था- ‘कहीं किसी की हो, सरकार बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार’। दूसरी ओर लिखा था ‘बिहार मेरा जुनून है’।
साढ़े तीन बजे से विभिन्न दलों के विधायक व विधान पार्षद पहुंचने लगे। फतुहा के विधायक डॉ. रामानंद यादव गुलदस्ता लेकर पहुंचे। भाजपा के विधान पार्षद डॉ. हरेंद्र प्रताप, संजीव श्याम सिंह, मनोज यादव, जदयू विधायक मनीष कुमार, पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, जदयू नेता संजय झा भी पहुंचे।
मंत्री व उनके विभाग
विजय चौधरी- जल संसाधन
विजेंद्र यादव- वित्त व वाणिज्य कर
रमई राम- परिवहन
दामोदर रावत- भवन निर्माण
नरेंद्र ना. यादव- राजस्व, भूमि सुधार
पीके शाही- योजना व वन
श्याम रजक- खाद्य एवं उपभोक्ता
अवधेश कुशवाहा- उत्पाद, निबंधन
लेशी सिंह- समाज कल्याण
दुलाल चंद्र गोस्वामी- श्रम संसाधन
ललन सिंह- पथ निर्माण
श्रवण कुमार- ग्रामीण कार्य विभाग
रामलखन रमण- खान भूतत्व
रामधनी सिंह- स्वास्थ्य
जय कुमार सिंह- सहकारिता
मनोज कुशवाहा- लघु जल संसाधन
जावेद अंसारी- पर्यटन
बीमा भारती- पिछड़ा कल्याण
रंजू गीता- गन्ना विकास
वैद्यनाथ सहनी- पशु, मत्स्य संसाधन
नौशाद आलम- अल्पसंख्यक कल्याण
विनोद यादव- पंचायती राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *