नीतीश की चुप्पी पर भाजपा का धरना

bjp

बेतिया :- प0 चंपारण के बेतिया समाहरणालय के समक्ष भाजपा द्वारा नीतीश सरकार के चुप्पी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। सभा को संबोधन करते हुए जिलाध्यक्ष गंगा पाण्डेय ने कहा की आखिर क्यों प्रेमचन्द्र गुप्ता , ओपी कत्याल अशोक बंधिया, रघुनाथ झा, कान्ति सिंह ने अपनी जमीन, कम्पनी,मकान आदि तेजस्वी, तेजप्रताप एवं राबड़ी देवी के नाम कर दिया। यह बेनामी सम्पति तथा कालाधन को कम्पनियो या, गिफ्ट के माध्यम से वैध बनाने का असफल प्रयास हो रहा है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम 200 के तहत सारी सम्पति को बिहार सरकार द्वारा जब्त किया जाए, बेतिया मेडिकल कालेज के साथ बिहार सरकरबक सौतेला व्यवहार के खिलाफ भाजपा प0 चंपारण के द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को सांसद डॉ0 संजय जयसवाल के नेतृत्व में धरना दिया गया था। बेतिया मेडिकल कालेज के भवन निर्माण एवं अन्य कार्यो के लिए आवंटित 50 करोड़ की राशि बिहार सरकार द्वारा वापस ले लिया गया इसके विरुद्ध में चंपारण की जनता ने धरना के माध्यम से रोष जताने का कम भी किया था। तब आश्वासन मिला की टेंडर निकल जाएगा लेकिन आज तक मेडिकल कालेज के टेंडर भवन निर्माण के लिए नही निकाला गया। बिहार सरकार के बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और अपनी नाकामी को छुपाने और उसमे हुई क्षतिपूर्ति के लिए बिजली दर 55 प्रतिशत अप्रत्याशी बढ़ोतरी की है और उपभोक्ताओं पर अनावश्यक बोझ डाला है। सरकार ने अगर इन मुद्दों की जल्द से जल्द जाँच आयोग गठन नही करती है तो सरकार का निति एवं ज्वलंत समस्याओ के निदान तक भाजपा द्वारा आंदोलन जारी रहेगा। भाजपा द्वारा सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहता है कि 2005 में रेल मंत्री बनते ही लालू प्रसाद यादव ने रांची और पूरी के 2 होटल हर्ष कोचर को लिज पर दे दिया। जिसके एवज में हर्ष कोचरबने पटना की 2 एकड़ जमीन मात्र 15 लाख में
प्रेमचन्द्र गुप्ता की कम्पनी डेलाइट मार्केटिंग में रजिस्ट्री कर दिया। 2014 में प्रेम चन्द्र गुप्ता ने अपनी कम्पनी तेजस्वी और राबड़ी देवी के
नाम करते हुए डेलाइट मार्केटिंग का नाम बदलकर लारा कर दिया यह सब प्रमाण नीतीश कुमार को देखाई भी नही दे रहा है। इनके कान तक जू भी नही रेंग रहा है। इस तरह के कई प्रमाण है। हमारी मांग है जल्द सरकार द्वारा जाँच टीम गठित कर यादव पुत्रो की सम्पति को बिहार सरकार अपने कब्जे में ले। इस सभा को कई वक्ताओं ने सभी सम्बोधित करते हुए नीतीश कुमार सहित यादव पुत्रो पर अपना भड़ास निकालते नजर आये। मौके पर रूपक कुमार श्रीवास्तव, जिला मिडिया प्रभारी मुकेश सहाय उर्फ़ गान्धी बाबा, दीपेंद्र सर्राफ, विजय पाण्डेय, मुकेश यादव, नरेंद्र नाथ झा, हृदय प्रसाद नरायण, कौशल किशोर पाण्डेय सहित कई उपस्थित रहे।

सतेंद्र पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *