‘निर्भय’ का सफल परीक्षण

बालेश्वर (ओड़िशा) : स्वदेश में विकसित परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का शुक्रवार सुबह चांदीपुर परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया। यह मिसाइल 700 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। वैसे यह मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मार करmissile-Nirbhay1 सकती है। इसके रेंज में अब पाकिस्‍तान का हर शहर आ गया है।
प्रक्षेपण स्थल से मिसाइल दागे जाने के कुछ ही समय बाद एक अधिकारी ने बताया कि मिसाइल को सुबह दस बजकर करीब तीन मिनट पर एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड 3 से एक सचल प्रक्षेपक (मोबाइल लॉन्चर) के जरिए प्रक्षेपित किया गया। अधिकारी ने कहा कि रडारों और टेलीमेट्री बिंदुओं तथा परिपथों की निगरानी से मिलने वाले आंकड़ों के विश्लेषण के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का यह एकीकृत परीक्षण रेंज से दूसरा परीक्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *