नियोजित शिक्षकों को नहीं आती एक से सौ तक की गिनती-उपेंद्र कुशवाहा, नियोजित शिक्षक संघ ने किया तीखे शब्दों में आलोचना, विरोध का दौर शुरु

(रिपोर्ट: रंजीत तिवारी)

नियोजित शिक्षकों को नहीं आती एक से सौ तक की गिनती – उपेंद्र कुशवाहा

– नियोजित शिक्षक संघ ने किया तीखे शब्दों में आलोचना, विरोध का दौर शुरु

मोतिहारी, पूर्वी चंपारण : सवर्ण आरक्षण बिल के बहस दौरान पूर्व मंत्री एवं सांसद उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दिए गए बयान की बिहार के नियोजित शिक्षकों को एक से सौ तक का गिनती नही आती की तीखे शब्दों में निंदा की है। टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक, महासचिव अनिल राय, सचिव मंडल सदस्य अमित कुमार, शकीर इमाम, नाजिर हुसैन, संजीत गुड्डू, कोषाध्यक्ष मितेन्दु एवं मीडिया प्रभारी राहुल विकाश ने निंदा की है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षक आरटीई एवं एनसीटीई के राष्ट्रीय मानकों को पूरा करते है फिर पूर्व मंत्री का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री कुशवाहा खुद मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थे। अपने कार्य काल के दौरान उन्होंने शिक्षा के उत्थान के दिशा कुछ नहीं किया। उनके कार्यकाल में शिक्षा का और भी ज्यादा बेड़ा गर्क हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री कुशवाहा अपने बयान को वापस ले साथ ही साथ यह स्पष्ट करें उन्होंने यह बयान किस परिपेक्ष्य में दिया है।अन्यथा टीईटी एसटीईटी उतर नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बिहार के 38 जिलों में उनके कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *