रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में मिली पांच विकेट की करारी हार के बाद आज दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में वापसी करना होगा। त्रिकोणीय सीरीज में हर टीम को दो-दो मैच खेलने हैं और शीर्ष दो टीमों के बीच 18 मार्च को फाइनल खेला जाना है। अपने कई सीनियर खिलाडिय़ों को विश्राम देकर युवा खिलाड़यिों के भरोसे उतरी भारतीय टीम पहले मुकाबले में 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बावजूद इसका बचाव नहीं कर सकी। शिखर धवन ने 49 गेंदों पर छह छक्कों और छह चौकों की मदद से 90 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के शून्य और सुरेश रैना के एक रन पर आउट होने का टीम की स्कोरिंग पर असर पड़ा। मनीष पांडे ने 37, रिषभ पंत ने 23 और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 13 रन बनाए, लेकिन टीम 200 के आंकड़े से कहीं पीछे रह गई। श्रीलंका ने लक्ष्य का बेहतरीन ढंग से पीछा किया और अपना पांचवां विकेट 136 रन पर गंवाने के बावजूद 18.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैच में जयदेव उनादकट का पारी का 18वां ओवर निर्णायक साबित हुआ जिसमें दो चौकों और एक छक्के सहित कुल 16 रन पड़े। आईपीएल में मोटी कीमत पाने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को यह सीखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल के मुकाबले काफी अलग है।
Related Posts
2028 के ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट, नीता अंबानी ने क्रिकेट लवर्स को दी बधाई
मुंबई, 16 अक्तूबर, 2023: आईओसी मेंबर नीता एम अंबानी ने कहा कि लॉस एंजेलिस 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट…
DC ने RR को IPL के 30वें मैच में 13 रनों से हराया, दिल्ली फिर से शीर्ष पर
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर…
सिराज के पिता के इंतकाल के बाद, वापस आने को करा देश की खातिर इनकार
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया। सिराज…