पटना : रविवार को जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ किया कि जदयू-राजद के विलय के बाद भी नई पार्टी का मुख्य एजेंडा गुड गवर्नेंस ही रहेगा। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि पार्टी एक परिवार की तरह दिखे। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पारिवारिक रिश्ता बनाएं। कुछेक सांगठनिक चुनौतियां हैं, कमियां हैं, उन्हें दूर करना चाहिए। बैठक के बाद नीतीश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संपर्क रैली और विधानसभा चुनाव में उनका फोकस गुड गवर्नेंस होगा।
नितीश ने कहा विलय के बाद पार्टी का मुख्य एजेंडा गुड गवर्नेंस रहेगा
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2015/01/nitish-kumar-cm.jpg)