अविनाश कुमार सुमन
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मानव समाज सेवा एवं समाजसेवियों के द्वारा निकाला गया जागरूकता रैली
हिलसा/ नालन्दा :- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर हिलसा की सड़कों पर समाजसेवियों एवं स्कूली बच्चों ने बड़ी जागरुकता रैली निकाल लोगों से गुटखा तम्बाकू छोड़ने का आह्वान किया।
गुटखा भांग शराब तम्बाकू, ये सब हैं, तन मन के डाकू
स्थानीय सूर्य मन्दिर परिसर से रैली को गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार मानव, जाने माने चिकित्सक रविंद्र कुमार सिन्हा, योगेन्द्र प्रसाद एवं अन्य समाजसेवियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने हाथों में विभिन्न नारों से सुसज्जित तख़्तियाँ लेकर रोड शो भी किया जिसमें आम जन भी शामिल हुए। गुटखा भांग शराब तम्बाकू, ये सब हैं, तन मन के डाकू… जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए लोगों ने सिनेमा मोड़, वरुण तल, काली स्थान, सैदा बाज़ार, आर्यसमाज रोड, क़ाज़ी बाज़ार होते हुए।
बिहार रोड का भ्रमण किया। इस दौरान हिलसावासियों से तम्बाकूजनित पदार्थों के बहिष्कार की अपील की गई। रैली में मधुसूदन कुमार, सन्तोष कुमार पार्थ, सौरव कुमार, प्रमोद सुमन, राजेश कुमार पिंटू, सूरज कुमार, आशीष , रेशमा विश्वकर्मा, सुब्रत हलधार समेत कई लोग शामिल थे।
विज्ञापन