लालू यादव एक ही दिन में दो नातियों के नाना बन गए हैं। उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती और लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी ने बेटों का जन्म दिया है। लालू यादव के बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और मीसा भारती ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इसकी जानकारी दी। इसका पता चलते ही सोशल मीडिया साइट्स पर बधाई और शुभकामनाओं की झड़ी लग गई है।
लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती को बेटा हुआ है और यह उनकी तीसरी संतान है। दूसरी तरफ लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी को भी पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह उनकी पहली संतान है।