नये साल का अगाज हिन्दी फिल्म “मुबंई एमएमएस”से करेगी अभिनेञी नेहा बंसल।

10841717_10203504864125749_1673572043_n

नये साल की शुरूआत अभिनेञी नेहा बंसल फिल्म मुबंई एमएमएस से करेंगी। महज छःमाह के अंदर नेहा के लिए ये तीसरी हिन्दी फिल्म है। 10 अक्टूबर को “ढुँढ लेगें मंजील हम” सिनेमा हाँल में एक साथ प्रर्दशित हुई। दर्शकों ने जहाँ इस फिल्म को सराहा, वही निर्माताओं के नजर में आने का उसे मौका मिला। कई राज्यों में तो इस फिल्म पर से मनोरंजन कर हटाने तक की माँग हुई, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें। उसकी दूसरी फिल्म  “डेज़ी विला”  भी रिलिज को तैयार है। चंद बर्षो में इस मुकाम तक पहुँने वाली इस अभिनेञी ने बडे पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर अपने किरदार को बाखुबी निभाया है। अपनी अगली फिल्म मुबंई एमएमएस के प्रति नेहा ने आँन-लाईन बताया की इस फिल्म में मेरा रोल बेहद चैलेंजिग है। इस फिल्म को हाँ करने के पीछे, कारणों पर प्रकाश डालते हुए  बताया इस फिल्म का ताना-बाना बेहद खुबसुरत बुना गया है। फिल्म का हर पहलू जैसे कहानी,गीत-संगीत सब उम्दा है। वैसे इसमें मेरी भूमिका एक सीबीआई अफसर के सहायक के रूप में है। सह अभिनेञी का रोल से आप कहाँ तक संतुष्ट हैं? जैसे प्रश्न पर बेहद संतुलित जबाब आता है नेहा का- अभिनय में सह या मुख्य रोल कुछ नहीं होता। अपने किरदार में ढल जाना ही अभिनय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *