पटना के राजधानी स्थित लिट्रा वैली स्कूल में आज नन्हें बुद्धिजीवियों अर्थात् सिनियर के0 जी0 के बच्चों का स्नातक दिवस समारोह आयोजित किया गया।
इस स्नातक दिवस का आयोजन विद्यालय के भव्य प्रेक्षागृह में किया गया था । समारोह का आरंभ विद्यालय के निदेशक श्री अमित प्रकाश तथा श्रीमती अंजली प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर के किया । इस शुभकार्य में मंच पर प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह, शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती शबनम भौमिक तथा अन्य सभी प्रभारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के शुरूआत में नर्सरी के नन्हें-मुन्नों ने इतना मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया किय सभी मंत्रमुग्ध रह गए । इस कार्यक्रम में इन नन्हें ज्ञानियों के अभिभावकगण भी आमंत्रित थे । अभिभावकगण अपने बच्चों की अद्भुत और असीमित प्रतिभा देखकर अचंभित थे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह ने अपने अभिभाषण में अभिभावकों से उनके सहयोग की अपेक्षा की साथ ही उन्हें अपने सीधे संपर्क में रहने के कई तरीके बताए । प्री-प्राइमरी विंग की प्रभारी श्रीमती रश्मि पाठक ने अपने प्रतिवेदन में पूरे साल का लेखा-जोखा अभिभावकों के समक्ष रखा । इस समारोह में छोटे बच्चों की प्रतिभा दर्शनीय रही । उनके द्वारा प्रस्तुत प्रहसन (स्क्टि) और नृत्य उनके कौशल का परिचायक बना । इस नन्हीं उम्र में इतनी प्रतिभा सभी को अचंभित तथा आशान्वित कर गई ।
बच्चों को सीनीयर के0 जी0 से प्रोन्नति के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए । निदेशक श्री अमित प्रकाश तथा प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह से प्रमाण-पत्र लेते हुए सिनीयर के0 जी0 के नन्हें छात्र आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिखें । नीले स्नातक वस्त्रों में इन नन्हें बुद्धिजीवियों की शोभा देखने लायक थी । कार्यक्रम का समापन शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती शबनम भौमिक के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ । इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के साथ अभिभावकों में भी उत्साह तथा आशा का संचार करते हैं ।