बेतिया :-पश्चिमी चंपारण जिला के स्थानीय नगर परिषद अंतर्गत 21 मई को चुनाव होना है इसके लिए प्रत्याशियों में जोश है वही मतदाता खामोश है । प्रत्याशी चिलचिलाती धूप में मतदाताओं के दरवाजे खटखटाते नज़र आ रहे हैं तथा उनका भोट लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं वार्ड नंबर 35 में त्रिकोणीय लड़ाई के आसार दिख रहे हैं। मतदाताओं की माने तो इस बार में विकास का मुद्दा अहम है । इस वार्ड में फैयाज अहमद विकास कार्यों का हवाला देकर मतदाताओं को रिझाने के चक्कर में है तो दूसरी ओर वाएजुल हक़ उर्फ जुगनू युवाओ का चहेते बने है। वही समाज में अपनी लोकप्रियता का लाभ लेने के लिए फिराक में है। तत्कालीन वार्ड पार्षद जाहिदा खातून अपने कार्यों का हवाला दे रही हैं। वही विरोधियों द्वारा वार्ड के अनेकों समस्याओं को उजागर किया जा रहा है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का ताल ठोक रहे हैं। लेकिन मतदाताओं की चुप्पी कहीं और इशारा कर रही है। वही वार्ड 34 में भी चुनावी पंडितों की माने तो लड़ाई बहुकोणीय होने के आसार हैं । एक ही परिवार से मां और बेटे के बीच रोचक लड़ाई दिख रही है। जबकि जहांगीर अशरफी विगत 15 वर्षों से सामाजिक सेवा में लगे रहने का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। वही अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट लेता है। वार्ड नंबर 39 उपेंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता का कहना है कि विकास के नाम पर वार्ड में टॉय टॉय फीस है। आवास योजना, शौचालय, वृक्षारोपण, सात निश्चय कार्यक्रम, बाजार समिति में साफ-सफाई धरातल पर नहीं दिख रही है। अगर जनता मौका देती है। तो सरकार से मिलने वाली योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा एवं सप्ताह में एक दिन मेडिकल के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा । सतेंद्र पाठक
नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों में जोश, मतदाता खामोश
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/IMG-20170519-WA0017.jpg)