नए साल में प्रशासन की तैयारी

cap

पटना  नर्मदेश्वर लाल प्रमंडलीय आयुक्त  ने नये साल के पहले दिन सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम का निर्देश जिलाधिकारी एवं एसपी को दिया है |  सुरक्षा व्यवस्था के दौरान इस बात का ध्यान  रखा जाये कि जनता को किसी किस्म की असुविधा न हो |

श्री लाल ने कहा कि नववर्ष पर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम को पूर्ण सजग और सतर्क रखा जाये | होटल प्रबंधनों को साफ निर्देश दिया जाये कि उनके होटल में नशे के चलते कोई समस्या या अशोभनीय घटना की आशंका होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दें | पिकनिक मनाने के लिए गंगा दियारा जानेवाले लोगों की सुरक्षा के साथ ही नावों की ओवरलोडिंग पर नियंत्रण रखने का निर्देश भी दिया गया है | सामान्य विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि अपने जिले के प्रमुख  विवादास्पद मामलों की सूची बना कर उसके निराकरण तक लगातार उसकी समीक्षा करें | जिला कंट्रोल रूम हमेशा कार्यरत रहे तथा उसका फोन नंबर आम जनता के बीच फैलाएं जाए |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *