- (छपरा )माँझी थाना नंदपुर गाँव के नाहर पर दिन-दहाडे अपराधियों ने बडेलाल नामक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी। युवक धरहरा गाँव के राजेशवर तुरहा का लडका है। दोपहर 3 बजे अपने बीमार पडोसी महिला को लेकर मोटरसाईकिल से माँझी स्वास्थ केन्द्र ले जा रहा था। नंदपुर-धरहरा के नाहर पर पहले से घात लगाये मोटरसाईकिल लुटेरों ने जब उसे रोक कर उसकी मोटर-साईकिल छीननी चाही तो बडेलाल और इलाज के लिए जा रही महिला ने प्रतिरोध किया तो गुस्साये लूटेरों ने उसके गर्दन में गोली मार दी। मौके पर माँझी थाना पहुँची खबर लिखें जाने तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ग्रामिणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।