विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भोपाल में धर्मान्तरण को रोकने के लिए एक कड़ा कानून बनाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि जब तक इस मामले को लेकर कानून नहीं बनाया जाता तब तक इस पर प्रभावी तरीके से रोक नहीं लगायी जा सकती। सुषमा स्वराज ने गुरुवार को यहां मोदी सरकार के सात माह पूरे होने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सुशासन दिवस पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि हमने लोकसभा में भी कह दिया है कि इस मामले में कड़ा कानून बनाने के लिये सभी दलों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक सारे दल इस मुद्दे पर एक होकर समर्थन नहीं करेगें कानुन बनना सम्भव नहीं है।
धर्मान्तरण को रोकने के लिए एक कड़ा कानून बने:सुषमा स्वराज
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2014/12/shushma-swraj.jpg)