मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपनी धर्मपत्नी एवं प्रख्यात समाजसेवी स्व0 मंजू सिन्हा की जयंती के अवसर पर कंकड़बाग स्थित स्व0 मंजू सिन्हा स्मृति पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्व0 मंजू सिन्हा के सुपुत्र निशांत कुमार एवं मुख्यमंत्री के परिजनों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शत्-शत् नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जदयू नेता छोटू सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
धर्मपत्नी स्व0 मंजू सिन्हा की जयंती पर सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
