रिपोर्ट:-नीरज कुमार
धनरुरा: शुक्रवार धनरुरा प्रखंड कार्यालय केवि सूत्री भवन में शनिवार को पटना में होने वाले जिला युवा जदयू जनता दल की होने वाली सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू के धनरूआ प्रखंड युवा अधयक्ष पिंकु कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत से युवा शामिल हुए तथा शनिवार को पटना चलने की बात की । तथा जिला युवा सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही । इस मौके पर मंटू कुमार, राजेश कुमार, पूर्व विसूत्री के अधयक्ष अशोक रजक, अनिल कुमार धनरुआ के मुखिया, पप्पू कुमार चंद्रवंशी सरपंच, नरेंद्र कुमार जिला सचिव, मंटू कुमार विजयपुरा के सरपंच, अजय पासवान, कुमार गौरव आदि लोग मौजूद थे