समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला
दिनांक 8 मई 2019 दिन बुधवार आज टीम समाधान और धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें समाधान टीम के महिला स्वयंसेवकों ने झरिया के अलग-अलग जगहों पर फ्लैश नुक्कड़ का आयोजन किया समाधान के महिला स्वयंसेवक ने माथे पर केसरिया रंग की पगड़ी बांधकर भीड़ भाड़ वाली जगह पर नुक्कड़ का आयोजन किया नुक्कड़ नाटक झरिया बाटा मोड़ फूसबंगला लोदना मोड़ जेलगोड़ा बाजार डिगबाडिह बाजार में आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
महिला स्वयं सेवकों ने आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया
महिला स्वयं सेवकों ने आओ आओ वोट करें देश, के लिए वोट करें मम्मी पापा, वोट करें चाचा चाची, वोट करें काका काकी, वोट करें कार वाले,वोट करें बाइक वाले, वोट करें स्कूटी वाले, वोट करें आदि नारा लगाकर आम लोगों को जागरूक किया इसके साथ साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना वोट जरूर देने का वादा किया.
हस्ताक्षर कर अपना वोट जरूर देने का वादा किया
महिला टीम द्वारा सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई लोगों को कहा गया कि हम अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे ताकि हमारा देश हमारा धनबाद आगे बढ़ सके और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकें मौके पर समाधान के चंदन सिंह समेत 50 स्वयंसेवक बिट्टू रविंद्र शाहनवाज साहिल उत्तम मानस आयुष अक्षय आबदा सोनी स्नेहा प्रियंका वर्षा खुशाली मुस्कान पायल शालिनी पुष्पा प्रिया नम्रता आदि मौजूद थे.
विज्ञापन