धनबाद में पोस्टर लॉन्चिंग के साथ हुआ थर्ड झारखंड इमेजिंग एक्सपो का संखनाद

धनबाद(12जून) :- झारखंड फ़ोटोग्राफिक एसोसिएशन सेन्ट्रल के बैनर तले थर्ड झारखंड इमेजिंग एक्सपो( फ़ोटो फेयर मेला) का आयोजन आने वाले 12,13 व 14 जुलाई को रांची के टाना भगत इंडोर स्टेडिम खेल गावँ में होना निश्चत हुआ है।   जिसे लेकर बुधवार को धनबाद जिला फोटोग्राफर्स एंड ट्रेड एसोसिएशन (DDPTA)के बैनर तले चाहत स्टुडियो सरायढेला धनबाद में पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम का सुरुआत किया गया।

झारखंड समेत बिहार उड़ीसा व बंगाल के फोटोग्राफरों में खाशे उत्साह है

विदित हो कि थर्ड झारखंड इमेजिंग एक्सपो में फोटोग्राफी से संबंधित सैकड़ों नामचीन कंपनियां अपने प्रोडक्ट के साथ एक मंच पर शामिल होंगी।  जिसे लेकर झारखंड समेत बिहार उड़ीसा व बंगाल के फोटोग्राफरों में खाशे उत्साह है।  उक्त आयोजन को लेकर आयोजक मंडल ने फोटोग्राफरों को आने जाने में सुविधा को लेकर रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव से मुफ्त बस सेवा की व्यवस्था की है।मौके पर DDPTA के सचिव सुनील कुमार सिंह,उपाध्यक्ष सुभाष सारंगी,कोषाध्यक्ष रतन डे, मनीष साह, मीडिया प्रभारी रिपुदमन झा,संगठन सचिव अनूप साह ,उमेश शर्मा,दिनेश शर्मा,संजय कुमार,साजिद खान,हेमंत निषाद,दीपेंद्र कुमार,अनिल गुप्ता,चंदन,अभिजीत भट्टाचार्य,रत्नेश,मुन्ना सिंह आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर जेपीए सेन्ट्रल के अध्यक्ष बापी घोषाल,सेन्ट्रल के पूर्व कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार,बोकारो फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गब्बर भाई समेत कई फोटोग्राफर मौके पर उपस्थित थे।

     विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *