समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला दिनांक सोमवार आज टीम समाधान द्वारा मतदान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया यह अभियान धनबाद स्टेशन के बाहर और धनबाद स्टेशन प्लेटफार्म पर भी चलाया गया.
400 -450 लोगों ने शपथ ग्रहण किया
कुल मिलाकर तकरीबन 400 -450लोगों ने इस हस्ताक्षर मुहिम से जुड़े और शपथ ग्रहण किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 12 मई 2019 को अवश्य वोट करेंगे और अपने सभी रिश्तेदार दोस्तों से कहकर उन्हें जागरूक करेंगे इस हस्ताक्षर मुहिम में धनबाद डीसी श्रीमान अंजनैयुलू डॉडे भी अपना हस्ताक्षर कर इस मुहिम से जुड़े और लोगों से आग्रह किया कि 2019 लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए हम सबको वोट करना अनिवार्य है ताकि वोटिंग में हमारा धनबाद पूरे देश में सर्वप्रथम हो मौके पर समाधान के चंदन सिंह समेत 50 स्वयंसेवक बिट्टू शहनवाज सौरभ दयानंद राकेश साहिल आबदा सोनी स्नेहा आदि मौजूद थे
विज्ञापन