धनबाद-तिरंगे के पोशाक में वोट जागरुकता अभियान गाय माता को किया गया सम्मानित

समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला दिनांक 26 अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार आज टीम समाधान द्वारा कुछ अनूठे अंदाज में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पूरी टीम के सदस्य ने धनबाद में पालतू गायों को सजा कर उनके गले में फूल का माला साथ में मतदान जागरूकता के लिए गले में बोर्ड भी बांधी गई और बदन पर आओ वोट करे का कपड़ा उड़ाकर उन्हें धनबाद के अलग-अलग जगहों पर भ्रमण करवाया गया चालक भी कुछ अलग अंदाज में नजर आए उनके पोशाक मैं कुर्ता साथ में हरे रंग का लूंगी और माथे पर केसरिया पगड़ी जो इस कार्यक्रम को चार चांद लगाया इसके साथ साथ सबसे अच्छी और सबसे सुंदर सजी हुई.

मुख्य अतिथि श्रीमान राज महेश्वरम  द्वारा सम्मानित

गाय और उनके चालक को मुख्य अतिथि धनबाद एसडीएम श्रीमान राज महेश्वरमद्वारा  प्रथम द्वितीय और तृतीय का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया गाय चालक को आकर्षक टी शर्ट टोपी और आकर्षक चश्मा उपहार स्वरूप दिया गया जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया.

500 लोगों ने हस्ताक्षर कर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान

जहां तकरीबन 500 लोगों ने हस्ताक्षर कर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली इसके साथ साथ अपने आस-पड़ोस अपने सगे संबंधी को भी मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही हस्ताक्षर अभियान में भी तीन लोगों को धनबाद एसडीएम श्रीमान राज महेश्वरम द्वारा पुरस्कार दिया गया मतदान जागरूकता मैं पूरे भारतवर्ष में धनबाद जिले को सर्वप्रथम बनाने का संकल्प को पूरा करना है.

पिछले वर्ष के मुकाबले धनबाद में सबसे अधिक मतदान हो संकल्प को सार्थक बनाया जा रहा है मौके पर समाधान के संस्थापक श्रीमान चंदन सिंह समेत बिट्टू रविंद्र साहिल सूरज सुनील राकेश संदीप टीपू आबदा सोनी स्नेहा आदि मौजूद थे.

 

 

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *