बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म “दे दे प्यार दे” का आज पेड प्रीव्यू रखा गया है! अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का शो शाम 7 से 8 बजे तक शो रखा गया है। इससे पहले फिल्म दे दे प्यार दे को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। खास बात यह है कि सर्टिफिकेट देने से पहले फिल्म दे दे प्यार पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चल चुकी है।
दरअसल, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स में बदलाव करने को कहा है। अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। सेंसर बोर्ड ने सबसे पहले फिल्म के गाने वड्डी शराबन मेंरकुल प्रीत के हाथ से व्हिस्की की बोतल हटाकर फूलों का गुलदस्ता लगाने को कहा है बता दें कि गाने के कई सीन्स में रकुल प्रीत सिंह हाथ में व्हिस्की की बोतल थामें उसे पीती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दो डायलॉग्स पर भी कैंची चलाई है। फिल्म दे दे प्यार दे के ये डायलॉग्स हैं – परफार्मेंस बेटर होती है और मंजू जी के आलू ओ हो हो… वही अच्छे हैं। की ये सब झूठ है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से इस डायलॉग को भी हटाने को कहा है।