देश के दो जवानों हेमराज सिंह और सुधाकर को मार कर उनके सर काटने वाले आतंकी अनवर को आर्मी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बीते सोमवार मार गिराया है। यह आतंकी हेमराज और सुधाकर की जान लेने वाले आतंकियों के ग्रुप में शामिल था। उसका नाम अनवर बताया जा रहा है। आर्मी ने उसे तब मार गिराया जब वह हमारी बॉर्डर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था।
आतंकी अनवर के मारे जाने के बाद शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती ने कहा- ‘मुझे भी अब उस आतंकी का सिर चाहिए, जो मेरे पति का सिर काटने वाले आतंकियों में शामिल था।’ आर्मी के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि मारा गया आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला है। वो घुसपैठ की कोशिश कर रहा था सेना के कारवाई में उसके बाकी साथी भागने में कामयाब रहे। आर्मी ने अनवर के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए थे।
बताते चलें एलओसी से सटे पुंछ सेक्टर में आठ जनवरी 2013 को दो भारतीय जवानों हेमराज और सुधाकर की हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तानी रेजरों के साथ कुछ आतंकवादी सीमा के इस पार आए और हेमराज और सुधाकर का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। यूपी के मथुरा के रहने वाले 38 वर्षीय हेमराज आर्मी की राजपूताना राइफल्स में लांस नायक तैनात थे। वहीं, सुधाकर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इसी घटना के बाद से हेमराज के हत्यारों को आर्मी खोज रही थी।
हेमराज-सुधाकर की घटना का पूरे देश में विरोध हुआ था। यहां तक कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा जोरशोर से उठा था। तब बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जो पाकिस्तान हमारे जवानों के सिर काट रहा है, उन्हें मनमोहन सरकार बिरयानी खिला रही है। भाजपा नेता अमित शाह ने भी कहा था कि अगर मोदी पीएम बने तो पाकिस्तान हमारे जवानों के सिर काटने जैसी हरकतें दोबारा नहीं कर पाएगा।
देश के दो जवानों का सर काटने वाले आतंकी अनवर को आर्मी ने मार गिराया
