चेनारी (रोहतास): दुर्गावती जलाशय परियोजना के उद्घाटन आज मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। योजना की शुरुआत तत्कालीन उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम ने कीथी। उस समय इसकी लागत करीब 36 करोड़ रुपए थी जो आज एक हजार करोड़ हो चुकी है। परियोजना के उद्घाटन के साथ ही सियासत भी शुरू हो चुकी है। सांसद छेदी पासवान ने सरकार पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि बिना पूरा हुए ही परियोजना का उद्घाटन किया जा रहा है।
इस परियोजना के पूरा होने से रोहतास व कैमूर जिले के 384 गावों के किसानों की 20 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। 38 वर्ष पूर्व शुरू यह परियोजना लंबे इंतजार और खर्चे के लिए जानी जाएगी।