मुंबई : दीया मिर्जा और उनके बिजनेस पार्टनर साहिल सांघा आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों नई दिल्ली में एक निजी समारोह में शादी रचाएंगे। दिया ने ट्विटर पर अपनी महंदी की रात की तस्वीर भी पोस्ट की थी।
दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उन्होंने अप्रैल में सगाई की थी। एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस शादी में परिवार के कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शरीक होंगे। दीया और साहिल आर्य समाज में विश्वास रखते हैं और उनकी शादी इसी के रिति-रिवाजों के अनुसार होगी।