पटना : प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शुक्रवार को जिला प्रशासन, नगर निगम व विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ छठ की तैयारी की समीक्षा की.
समीक्षा के बाद कमिश्नर ने कहा कि छठव्रतियों और श्राद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी घाटों पर समय से पहले जरूरी इंतजाम उपलब्ध होंगे | इसके लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए जिम्मेवारी तय की जा रही है |
अभी से छठ पर्व की समाप्ति तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं| अत्यंत विशेष परिस्थिति में डीएम या कमिश्नर से स्वीकृति लेनी होगी. बैठक में घाटों की सफाई, पब्लिक-एड्रेस सिस्टम एवं वाच-टावर का निर्माण, वाहनों की पार्किग, सुरक्षित एवं खतरनाक घाटों के लिए व्यवस्था, पहुंच पथों से अतिक्रमण की सफाई और मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष मंथन किया गया |
इसके साथ ही पुलिस बल, दंडाधिकारी, एंबुलेंस, मेडिकल टीम व गोताखार की प्रतिनियुक्ति और उनकी समय से उपस्थिति, घाटों पर पानी की सुरक्षित गहराई के बाद बैरिकेडिंग की व्यवस्था, पटाखा बेचने और प्रयोग पर प्रतिबंध, छेड़खानी एवं छीनाझपटी के साथ अफवाहों की रोकथाम की व्यवस्था व रणनीति के लिए विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी के साथ-साथ अनुभवों के आधार पर सुझाव भी मांगे गये |