प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में लाभार्थियों से बात के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सी.एस. सी. के माध्यमों से भी पुरे राज्य मे किया गया। उक्त प्रसारण मे लाखों की संख्या मे लोगों ने भाग लिया। पटना के दानापुर प्रखंड में राकेश कुमार सी एस सी संचालक के सेन्टर पर अच्छी संख्या मे लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा।
राज्य प्रमुख सन्तोष तिवारी, राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मणि के नेतृत्व में जिला प्रबंधक कुमार रौशन और नागरिकों ने सरकार की योजना से अवगत कराने मे सी एस सी की भुमिका को अहम बताया। सी एस सी जो की पंचायत स्तर पर बिहार मे कार्यन्वित है और नागरिकों को सभी सरकारी और गैर सरकारी सेवा प्रदान करने का प्रयास करती हैं और ग्राम सशक्तीकरण,युवा सशक्तीकरण और महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देती है।