फिरोजाबाद। नई दिल्ली से शिकोहाबाद आ रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। यह घटना नारखी थाना क्षेत्र की है, आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए कोई खिड़की से कोई दरवाजे से बाहर निकल आया। गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक बस खाक हो चुकी थी।
घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है। शिकोहाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 83 टी 7857 यात्रियों को लेकर दिल्ली से शिकोहाबाद वापस आ रही थी। तभी थाना नारखी क्षेत्र के रजावली चौराहा से जलेसर रोड पर बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हर कोई जान बचाकर भाग निकला। कुछ ही देर में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
चालक अमरीश कुमार और क्लीनर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि वह दिल्ली से शिकोहाबाद के लिए निकले थे। फीरेाजाबाद-जलेसर मार्ग पर नारखी क्षेत्र में अचानक बस में आग लग गई थी। उन्होंने मिट्टी डालकर आग बुझाने का भी प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड को फोन किया तो करीब पौन घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यात्रियों को दूसरी बस में बिठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। आग लगने के पीछे क्या कारण रहे अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
यात्री दीपक कुमार ने बताया कि जैसे ही बस में आग लगी जान पर बन आई थी। जान बचाने के लिए वह खिड़की से बाहर कूद गए थे। आंखों के सामने देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। जब बस से बाहर निकले तब राहत की सांस ली और भगवान को धन्यवाद दिया।