नई दिल्लीः दिल्ली में तीन बच्चियों के भूख के कारण मौत का मामला सामने आ रहा है. यह घटना दिल्ली के मंडावली इलाके में हुई, जहां पर तीन बहनों की भूख के कारण मौत हो गई. खबरों के अनुसार मंगलवार को एक महिला अपने 8 साल, 4 साल और दो साल की बच्चियों को लेकर दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री पहुंची, जहां डॉक्टर ने तीनो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. पहली रिपोर्ट में यह भूख से मौत का मामला लग रहा है. अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने अधिकारिक और गैर अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की.
अस्पताल के मेडिकल सुपरिडेंट अमित सक्सेना ने कहा कि उनके पेट में कुछ नहीं था और शरीर पर मांस की परतें भी दिखाई नहीं दे रहीं थी. यह कुपोषण से जुड़ा हुआ मामला है. वहीं अस्पताल से जुड़े एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने 15 साल के करियर में ऐसा केस कभी नहीं देखा. सूत्रों के मुताबिक ये बच्चियां लगातार 8 दिनों से भूखी थीं और 8 दिनों तक कुछ नहीं खाया था. सोमवार रात को उन्हें दौरे भी आए थे और मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई. बच्चियों की मां ने बताया कि मृत्यु के वक्त वे खाना मांग रहीं थी. इस घटना को दिल्ली सरकार और दिल्ली की महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है. दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. जबकि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने पुलिस से इस घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है. अस्पताल प्रशासन को भी सहयोग करने के लिए कहा गया है.