दिन-दहाड़े पैसों की धोखाधड़ी, महिला के साथ मारपीट भी की

बोकारोः स्थानीय 4ए निवासी श

आरोपित युवक शशिकांत उर्फ विक्की
आरोपित युवक शशिकांत उर्फ विक्की

षिकांत उर्फ विक्की ने एक महिला से अपनी बहन के बहुत बिमार होने की बात कहकर धोखे से 15000 रूप्ए ले कर मानो फरार हो गया। लगभग 6 माह बाद जब अचानक उक्त महिला ने शषिकांत उर्फ विक्की को अपने घर के सामने मंडराते देखा तो उससे अपने पैसो की माग की। शषिकांत उर्फ विक्की साफ मुकर गया।
महिला के क्रोधित होने पर शषिकांत उर्फ विक्की ने वहीं उक्त महिला के साथ पारपीट की और उसका 17000 से उपर का मोबाइल उठाकर पटक दिया। जब लोगबाग एकत्र हो गए और उसे पुलिस में ले जाने लगे तो शषिकांत उर्फ विक्की ने गिड़गिड़ा कर छोड़ देने की बात की और वहीं बाॅडपेपर पर दो दिन में मोबाइल बनवा कर देने की बात लिखी। पर जब मोहलत की सीमा खत्म हो गई तो महिला ने फिर अपने पैसों और मोबाइल की बात कहीं।
अब शषिकांत उर्फ विक्की फिर मुकर गया और पैसे लेने तक की बात से फिर गया।
विदित हो कि शषिकांत उर्फ विक्की चास बोकारो के ईसाफ नाम की एक माइक्रोफिनांस कंपनी में कलेक्सनएजेंट है तथा सेक्टर 4ए के ‘4 थाना एटवाल काॅलोनी’ झोपड़पट्टी में रहता है। महिला एक समाजसेविका है और वह उक्त काॅलोनी में भी समाजसेवा का काम करती है। इसी कारण दयावष महिला ने शषिकांत उर्फ विक्की के तथकथित मुसिबत में सूद पर पैसे उठाकर उसकी मदद की क्थी और अब उसका बुरा परिणाम झेल रही है।
महिला ने रिर्पोरटर को बताया कि शषिकांत उर्फ विक्कीने महिला के सभाी मोबाइल नंबरो को ब्लाक कर दिया है और फरार है। मानसिक जख्म के अलावा अपने उपर मारपीट के जख्म अभी बाकी हैं अतः अब वह महिला थाना में शषिकांत उर्फ विक्की के खिलाफ केस करने जा रही है।
खबर लिखे जाने तक शषिकांत उर्फ विक्की फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *