पटना, बिहार (16 जून, 2016).
नगर परिषद के चुनाव में हुए फर्जीवाड़े को लेकर दानापुर के वार्ड नंबर-12 के प्रत्याशियों ने चुनाव परिणाम को रद्द कर नए सिरे चुनाव कराने की मांग की है।
पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वार्ड नंबर-12 के प्रत्याशी
सुनिता देवी (पति-सुबीर कुमार), दीपिका राज (पति-सुभाष कुमार) और प्रिया भारती (पति-उपेन्द कुमार चंद्रवंशी) ने प्रशासन और स्थानीय निर्वाचन विभाग से इस वार्ड के चुनाव परिणाम को रद्द करने की मांग की। इन लोगों ने विजयी उम्मीदवार रेणु कुमारी (पति-जयंत कुमार) जिसका चुनाव चिन्ह कलम-दवात था, पर फर्जीवाड़े कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया। इन सभी प्रत्याशियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि रेणु कुमारी ने अपने शपथ-पत्र में गलत जानकारी देकर निर्वाचन विभाग को गुमराह किया और तथ्यों
को छुपाकर चुनाव में उम्मीदवार बनी। इन सभी प्रत्याशियों ने दावा किया है कि रेणु देवी ने निर्वाचन विभाग के नियमों की अवहेलना करते हुए चुनाव लड़ा है। निर्वाचन विभाग के अनुसार सिर्फ दो बच्चे वाले ही चुनाव में उम्मीदवार हो सकते थे। यानि 2008 के बाद जिसको कोई बच्चा पैदा हुआ है, वो चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है।
इन लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेणु देवी ने अपने शपथ-पत्र में दो बच्चों (आदित्य भार्गव और आकांक्षा कुमारी) का जिक्र किया है, जबकि वास्तविक में रेणु देवी को 2 नहीं बल्कि 3 संतान है। तीसरे संतान का नाम तेजस्वी भार्गव उर्फ तेजू है और तेजस्वी का जन्म भी 2008 के बाद हुआ। इस आधार पर इन प्रत्याशियों ने कहा कि चुंकि रेणु देवी ने निर्वाचन विभाग के नियमों की अवहेलना की है और सच को छिपाकार चुनाव में प्रत्याशी बनी और चुनाव भी जीत ली। इसी को आधार मानकर ये लोग प्रशासन और निर्वाचन विभाग से तुरंत वार्ड नंबर-12 के चुनाव को रद्द कर दोबारा नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। सभी प्रत्याशियों और वार्ड नंबर-12 की जनता ने मीडिया के सामने रेणु कुमारी द्वारा निर्वाचन विभाग में जमा किए गए शपथ-पत्र की
प्रतियां दिखाई जिसमें सच को छिपाया गया है और वास्तविक जानकारी भी बताई। इन लोगों ने कहा कि गलत शपथ-पत्र के अधार पर रेणु देवी ने चुनाव लड़ा है, इसलिए रेणु देवी की उम्मीदवारी को अवैध मानते हुए चुनाव परिणाम रद्द किया
जाय.
सभी प्रत्याशियों और वार्ड नंबर-12 की जनता ने रेणु देवी के खिलाफ एसडीओ कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय तक शिकायत की है, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए इनलोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की सच्चाई मीडिया के सामने रखी और सभी प्रत्याशी और वार्ड नंबर-12 की जनता ने निर्वाचन आयुक्त, स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की
है कि :
1. रेणु देवी की उम्मीदवारी को अवैध घोषित कर चुनाव को रद्द किया जाय और
नए सिरे से चुनाव कराई जाय।
2. गलत शपथ-पत्र जमा करने पर रेणु देवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय।
3. रेणु देवी और उसके तीसरे संतान का डीएनए टेस्ट कराई जाय।
4. सरकार इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करें, हमलोगों को डर है कि कहीं
रेणु देवी निर्वाचन आयुक्त और स्थानीय प्रशासन को धूल झोंकने के लिए अपने
तीसरे बच्चे को गुम कर न कर दे।
5. इस मामले पर सरकार तुरंत संज्ञान लें।