भारत ने कहा कि वर्ष 1993 में हुए मुंबई विस्फोट मामले में वांछित, अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहिम के बारे में उसका रूख अब भी वही है और वह जहां कहीं भी है, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘दाउद इब्राहिम के बारे में हमारा रूख अब भी यही है कि वह न्याय के दायरे में आने से बच रहा है। उसने जो किया… मुंबई में आतंकी हमले.. वह हम भूले नहीं हैं।’ उन्होंने कहा ‘भरोसा रखिये कभी न कभी वह न्याय के दायरे में होगा, चाहे वह कहीं भी हो।’ अकबरूद्दीन से संवाददाताओं ने, खास कर हाल ही में सामने आए एक ऑडियो क्लिप को लेकर दाउद के बारे में भारत के रूख के संबंध में सवाल पूछा था। इस क्लिप में कथित तौर पर दिखाया गया है कि वह पाकिस्तान में है।
दाऊद इब्राहिम को नहीं छोड़ेगा भारत
