पटना : दवा घोटाले मामले पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को क्लीन चिट दे दी है. जिस अवधि में दवा घोटाला हुआ, बिहार में एनडीए की सरकार थी. इस अवधि में भाजपा कोटे से तीन मंत्री हुए थे.
सोमवार को जनता दरबार के बाद सीएम हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री मांझी ने कहा कि दवा घोटाले में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी है. जब यह घोटाला हुआ, तब स्वास्थ्य मंत्रियों की कोई जवाबदेही नहीं थी. साथ ही दवा घोटाले में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर जो अधिकारी दोषी थे, उन पर कार्रवाई की गयी है |
मालूम हो कि दवा घोटाले को लेकर जदयू ने भाजपा कोटे के तत्कालीन मंत्रियों के खिलाफ मोरचा खोला था. इस मामले को लेकर आरोप लगाये जाने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह को कानूनी नोटिस भी भेजा है |