दर्शकों को खूब पसंद आएगी मैथली फ़िल्म “लव यू दुलहिन”, कुशहा त्रासदी पर आधरित है फ़िल्म

पटना-2008 का कुशहा बांध टूटने से जो उत्तर बिहार में तबाही हुई वो आज भी सिहरन पैदा करती है । इसी घटना के पृष्टभूमि पर बनि है फ़िल्म ‘ love you दुलहिन ‘ । श्री राम जानकी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता बिष्णु पाठक और रजनी कान्त है । मैथिली भाषा मे बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक मनोज श्रीपति है । श्रीपति इससे पहले भोजपुरी , हिंदी , ओड़िया भाषा के फ़िल्म का निर्देशन कर चुके हैं । दिनांक 18 फरवरी को कलकत्ता के शरत सदन में निर्माता रजनीकान्त पाठक ने इस फ़िल्म का होली गीत डिजिटली रिलीज किए । गाने के रिलीज के समय कलकत्ता के मैथिल साहित्य और नाटक से जुड़े गण्यमान्य लोग के साथ साथ फ़िल्म की अभिनेत्री पूजा पाठक और निर्देशक मनोज श्रीपति भी उपस्थित थे । होली के इस गीत को गाया है विकास झा और प्रियंका सिंह , और गीत दिया है सुधीर कुमार संगीत से सजाया है धनन्जय मिश्रा ने । इस फ़िल्म के कलाकार है विकास झा , आलोक कुमार , प्रतिभा पांडेय , इंनुश्री , अमित कश्यप , पूजा पाठक , विजय मिश्र, शुभ नारायण , सिंटू आदि है । निर्माता के अनुसार फ़िल्म बिहार के अलावे दिल्ली , कलकत्ता , मुम्बई में भी रिलीज किया जाएगा । मिथिला मैथिली से जुड़े 2 करोड़ लोगों तक फ़िल्म पहुचाने की योजना है । ये एक पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म है । फ़िल्म का शूटिंग बखरी , बेगुसराय , सिमरिया घाट एवं चिल्का झील में हुआ है । इस फ़िल्म में बिहार के संस्कार और संस्कृति को भी दिखाया गया है । इस वक्त फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ओड़ीसा की राजधानी भुबनेश्वर मे चल रही है । फ़िल्म अप्रैल 2018 तक सिनेमा हॉल में पहुचने की संम्भवना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *