विवेक मुस्कान सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में विश्व अस्थमा दिवस पर कार्यक्रम, दरभंगा -मंगलवार को विश्व अस्थमा (दम्मा ) दिवस के अवसर पर स्थानीय सी०एम०कॉलेज, दरभंगा मैं एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डी०पी०एम०आई ०के सौजन्य से आयोजित हुआ।
डॉक्टर मुस्ताक अहमद ने किया उद्घाटन
इसका उद्घाटन डॉक्टर मुस्ताक अहमद प्रधानाचार्य ने किया डॉ अहमद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य समाज में जागृति पैदा करना है और अस्थमा ( दम्मा )की बीमारी के कारणों से छात्रों को अवगत कराना है डॉ अहमद ने कहा कि डी०पी०एम०आई० दरभंगा की आचार्य डॉ कायनात के प्रति आभार प्रकट करते हैं की इन्होंने कालेज में इस प्रकार का जन उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किया.
डॉ कायनात ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण अस्थमा की बीमारी मे बढ़ावा हुआ है बदलते मौसम में (दम्मा) के मरीजों को परेशानी होती है। इस अवसर पर डॉ मजहर डॉ वजाहत प्रोफ़ेसर इंदिरा झा प्रोफ़ेसर अमरेंद्र शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। डॉक्टर निखत जहां में अस्थमा की बीमारियों के कारणों और उसके लिए बचाव पर प्रकाश डाला.
विज्ञापन