मनोज कुमार।
प्रखंड के महिनाम पंचायत स्थित खभनाडीह में तालाब उड़ाही के दौरान प्राचीन काल की एक भव्य भगवान विष्णु, लक्ष्मी, सरस्वती की काली पत्थर की प्रतिमा निकली है। महिनाम के पूर्व मुखिया अंजनी कुमार झा बबलू ने बताया कि गांव के सरोज झा, रतन झा, अरूण झा, बौआ झा के एक तालाब की उड़ाही के दौरान उक्त मूर्ति मिलते ही गांव के लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े। यह प्रतिमा सरोज झा के घर पर रखा गया है, जहां सैकड़ों की संख्या में महिनाम, पोहद्दी आदि गांव के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों में चर्चा है कि यह प्रतिमा काफी दूर्लभ है।