त्रिपुरा में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर

अगरतला- त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 25 वर्ष पुराने गढ को ढहाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। राज्य विधानसभा के अब तक प्राप्त परिणाम और रुझानों के आधार पर भाजपा और उसके सहयोगी दल माणिक सरकार को हटाकर दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। पिछले चुनावों में मात्र डेढ प्रतिशत वोट हासिल करने वाली भाजपा इस बार 42 प्रतिशत से अधिक मत हासिल कर 60 सीटों वाली विधानसभा में 32 पर आगे है। उसकी सहयोगी आईपीएफटी एक सीट पर जीत हासिल कर चुकी है और सात सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। माकपा को महज 19 सीटों पर बढ़त मिली है और उसका ‘लाल किला’ ध्वस्त होने के कगार पर है आश्रमबारी से आईपीएफटी के मेवार कुमार जमातिया माकपा के अबोरे देव वर्मा को 6987 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। आईपीएफटी ने यह सीट माकपा से छीनी है। साठ सीटों वाली विधानसभा के लिए 59 सीटों पर 18 फरवरी को मतदान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *