आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर तेजस्वी यादव के साथ एकजुटता को दिखाने की कोशिश की है।
पटनाः (आरजेडी) पार्टी ने गुरुवार को अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया. इसके लिए पटना के पार्टी मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में राबड़ी देवी के साथ तेज़ प्रताप मौजूद थे वहीं,
इस समारोह से नदारद दिखे तेजस्वी यादव लेकिन तेजप्रताप ने यहां फिर से तेजस्वी यादव के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की है.
तेजप्रताप यादव ने आरजेडी स्थापना दिवस समारोह में कई मुद्दों पर बात की जिसमें वर्तमान में आरजेडी को लेकर और दोनों भाईयों को लेकर फैल रही खबरों पर जमकर बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव से अपनी एकजुटता को दिखाया और विरोधियों पर खूब गरजे.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों के बीच लड़ाई की अफवाह उड़ाई जा रही है. अखबार में कार्टून बनाया जा रहा है. लेकिन यह सब अफवाह है और वह नहीं जानते हैं कि यह जोड़ी कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी है. उन्होंने कहा कि कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी को कोई भी नहीं तोड़ पाएगा.